ETV Bharat / state

धनबाद पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 15 हजार लोगों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन - Corona vaccine in Dhanbad

धनबाद में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. जिले में कोरोना वैक्सीन की लगभग साढे ग्यारह हजार डोज पहली खेप में पहुंची है. कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए 15,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

First consignment of Corona vaccine reached Dhanbad
धनबाद पहुंची कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:59 PM IST

धनबाद: कोरोना वैक्सीन की डोज भारत में 16 जनवरी से कोरोना योद्धाओं को पहले चरण में दी जाएगी. राज्य के सभी जिलों तक यह वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. धनबाद में भी कोरोना वैक्सीन की लगभग साढे ग्यारह हजार की पहली खेप पहुंच चुकी है, जिसे धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास ने रिसीव किया.

कोरोना वैक्सीन के लिए पहली खेप जिले में पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए 15,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उपायुक्त ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह अपना टीका जरूर लगवाएं. वैक्सीन को जिला स्टोर रूम में रखा गया है. 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर में वैक्सीन को रखा गया है. आने वाले दिनों में लगभग सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: रिम्स में 370 नर्सों की नियुक्ति पर फैसला जल्द, आरक्षित सीट को लेकर अब तक फंसा है पेंच

15 जनवरी को ड्राई रन

धनबाद के तोपचांची, टुंडी और झरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण स्थल के रूप में तैयार करने का निर्देश उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने दिया है. उपायुक्त ने बताया कि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 प्रतिरोधी टीका टॉप प्रायरिटी ग्रुप को दिया जाना है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण में अतिरिक्त सतर्कता और एक्यूरेसी के साथ सुनियोजित तरीके से टीकाकरण कार्य को संपन्न कराना है, इसके लिए एसओपी का निर्धारण किया गया है. एसओपी के तहत हर टीकाकरण स्थल पर तीन स्वच्छ कमरे, निर्बाध बिजली की व्यवस्था, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, साफ सफाई, पीने का पानी, हैंड सेनेटाइजर, वेबकास्टिंग सहित अन्य सुविधाएं रहेगी. 15 जनवरी को टीकाकरण स्थल पर ड्राई रन भी किया जाएगा.

धनबाद: कोरोना वैक्सीन की डोज भारत में 16 जनवरी से कोरोना योद्धाओं को पहले चरण में दी जाएगी. राज्य के सभी जिलों तक यह वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. धनबाद में भी कोरोना वैक्सीन की लगभग साढे ग्यारह हजार की पहली खेप पहुंच चुकी है, जिसे धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास ने रिसीव किया.

कोरोना वैक्सीन के लिए पहली खेप जिले में पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए 15,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उपायुक्त ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह अपना टीका जरूर लगवाएं. वैक्सीन को जिला स्टोर रूम में रखा गया है. 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर में वैक्सीन को रखा गया है. आने वाले दिनों में लगभग सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: रिम्स में 370 नर्सों की नियुक्ति पर फैसला जल्द, आरक्षित सीट को लेकर अब तक फंसा है पेंच

15 जनवरी को ड्राई रन

धनबाद के तोपचांची, टुंडी और झरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण स्थल के रूप में तैयार करने का निर्देश उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने दिया है. उपायुक्त ने बताया कि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 प्रतिरोधी टीका टॉप प्रायरिटी ग्रुप को दिया जाना है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण में अतिरिक्त सतर्कता और एक्यूरेसी के साथ सुनियोजित तरीके से टीकाकरण कार्य को संपन्न कराना है, इसके लिए एसओपी का निर्धारण किया गया है. एसओपी के तहत हर टीकाकरण स्थल पर तीन स्वच्छ कमरे, निर्बाध बिजली की व्यवस्था, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, साफ सफाई, पीने का पानी, हैंड सेनेटाइजर, वेबकास्टिंग सहित अन्य सुविधाएं रहेगी. 15 जनवरी को टीकाकरण स्थल पर ड्राई रन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.