ETV Bharat / state

BCCL कोलियरी में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर - jharkhand news

धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी (BCCL colliery in dhanbad)में वर्चस्व को लेकर खूब मारपीट हुई है. इस दौरान फायरिंग भी की गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Firing over supremacy in BCCL colliery in dhanbad
Firing over supremacy in BCCL colliery in dhanbad
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 3:35 PM IST

धनबादः बीसीसीएल कोलियरी में वर्चस्व को लेकर आए दिन झड़प होती रहती है. एकबार फिर दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग हुई है. मामला बीसीसीएल के एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी की है (Firing over supremacy in BCCL colliery). जहां कोलडंप में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. खूब मारपीट और पत्थरबाजी की गई है. कई राउंड फायरिंग भी हुई है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी में वर्चस्व की जंग

इस मारपीट में एक गुट डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का है जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थक है. विधायक समर्थकों का कहना है कि कन्हाई चौहान रंगदारी से कोल डंप में ट्रक लोडिंग करवाने पहुंचे थे, जिसका विरोध करने पर कन्हाई चौहान के समर्थकों ने लाठी डंडे से मारपीट की, इसके साथ ही बमबाजी की और करीब 10 राउंड फायरिंग भी की.

वहीं घटना को लेकर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने विधायक ढुल्लू महतो के ऊपर प्रति टन एक हजार रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कन्हाई चौहान का कहना है कि उसके समर्थकों पर गोली और बम चलवाने के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. आठ डीओ होल्डर का ऑथराइजेशन लेटर बीसीसीएल में जमा किया गया है. थाना प्रभारी ने उन्हें थाने बुलाया था जहां कोल डंप में ट्रकों की लोडिंग को लेकर बात होनी थी. इसी बीच मारपीट गोलीबारी और बमबाजी हुई है. कन्हाई चौहान ने बताया कि प्रति टन एक हजार रंगदारी की मांग विधायक ढुल्लू महतो कर रहे हैं. रंगदारी नही देने पर कोयला उठाव बाधित रखने की चेतावनी दी है. कन्हाई चौहान ने कहा कि उनका अपना 55 दंगल है. उन्होंने कहा कि रंगदारी नही देने पर दूसरे दंगल में शामिल मजदूरों के द्वारा स्टीम कोयले की जगह आरओएम कोयला भरवाने की चेतावनी भी दी है.

धनबादः बीसीसीएल कोलियरी में वर्चस्व को लेकर आए दिन झड़प होती रहती है. एकबार फिर दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग हुई है. मामला बीसीसीएल के एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी की है (Firing over supremacy in BCCL colliery). जहां कोलडंप में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. खूब मारपीट और पत्थरबाजी की गई है. कई राउंड फायरिंग भी हुई है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

धनबाद के बीसीसीएल कोलियरी में वर्चस्व की जंग

इस मारपीट में एक गुट डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का है जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थक है. विधायक समर्थकों का कहना है कि कन्हाई चौहान रंगदारी से कोल डंप में ट्रक लोडिंग करवाने पहुंचे थे, जिसका विरोध करने पर कन्हाई चौहान के समर्थकों ने लाठी डंडे से मारपीट की, इसके साथ ही बमबाजी की और करीब 10 राउंड फायरिंग भी की.

वहीं घटना को लेकर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने विधायक ढुल्लू महतो के ऊपर प्रति टन एक हजार रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कन्हाई चौहान का कहना है कि उसके समर्थकों पर गोली और बम चलवाने के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. आठ डीओ होल्डर का ऑथराइजेशन लेटर बीसीसीएल में जमा किया गया है. थाना प्रभारी ने उन्हें थाने बुलाया था जहां कोल डंप में ट्रकों की लोडिंग को लेकर बात होनी थी. इसी बीच मारपीट गोलीबारी और बमबाजी हुई है. कन्हाई चौहान ने बताया कि प्रति टन एक हजार रंगदारी की मांग विधायक ढुल्लू महतो कर रहे हैं. रंगदारी नही देने पर कोयला उठाव बाधित रखने की चेतावनी दी है. कन्हाई चौहान ने कहा कि उनका अपना 55 दंगल है. उन्होंने कहा कि रंगदारी नही देने पर दूसरे दंगल में शामिल मजदूरों के द्वारा स्टीम कोयले की जगह आरओएम कोयला भरवाने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.