ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: धनबाद में मामूली विवाद में फायरिंग, लोगों ने कर दी आरोपी युवक की जमकर पिटाई

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 5:27 PM IST

धनबाद में फायरिंग की घटना घटी है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में फायरिंग कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बाघमारा थाना क्षेत्र की है.

Firing in minor dispute in Dhanbad
Firing in minor dispute in Dhanbad
देखें वीडियो

धनबादः मामूली विवाद में एक युवक ने मिठाई दुकानदार सहित अन्य पर फायरिंग कर दी. इस घटना कोई हताहत नहीं हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पुलिस को लोगों द्वारा दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एक पिस्टल दो जिंदा गोली, एक खोखा, स्कूटी और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बाघमारा बाजार में मनबढु युवक ने मामूली विवाद में फायरिंग कर दी. अच्छी बात यह रही कि फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ. जिसके बाद युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया पिस्टल, गोली भरी मैगजीन को छीन जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को लेकर थाने आ गई. आरोपी युवक सागर विश्वकर्मा बाघमारा बस्ती का रहने वाला बताया जाता है. युवक के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, 1 खोखा, स्कूटी और मोबाइल जब्त किया है.

मामले में ललित चौहान द्वारा लिखित शिकायत बाघमारा पुलिस को दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है. वहीं आरोपी युवक ने इससे पहले भी दो तीन बार बाघमारा बाजार में लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

वहीं पीड़ित ललित चौहान ने कहा कि युवक उसके दुकान पर आकर बेटे को समझाने की बात कह उलझ गया. बेटे को बाइक ठीक से चलाने को कहने लगा. बेटे ने बताया कि यह खुद टक्कर मारा था. जब युवक को जाने के लिए कहने लगे तो बुरा अंजाम की धमकी देने लगा. उसके थोड़ी देर बाद आकर फायरिंग कर दी. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दिए हैं.

वही थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने कहा कि सागर विश्वकर्मा नाम के युवक ने बाघमारा बाजार स्थित नारायणी स्वीट्स मालिक पर फायरिंग की थी. जिसे मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत आरोपी युवक के खिलाफ की गई है.

देखें वीडियो

धनबादः मामूली विवाद में एक युवक ने मिठाई दुकानदार सहित अन्य पर फायरिंग कर दी. इस घटना कोई हताहत नहीं हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पुलिस को लोगों द्वारा दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एक पिस्टल दो जिंदा गोली, एक खोखा, स्कूटी और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बाघमारा बाजार में मनबढु युवक ने मामूली विवाद में फायरिंग कर दी. अच्छी बात यह रही कि फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ. जिसके बाद युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया पिस्टल, गोली भरी मैगजीन को छीन जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को लेकर थाने आ गई. आरोपी युवक सागर विश्वकर्मा बाघमारा बस्ती का रहने वाला बताया जाता है. युवक के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, 1 खोखा, स्कूटी और मोबाइल जब्त किया है.

मामले में ललित चौहान द्वारा लिखित शिकायत बाघमारा पुलिस को दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है. वहीं आरोपी युवक ने इससे पहले भी दो तीन बार बाघमारा बाजार में लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

वहीं पीड़ित ललित चौहान ने कहा कि युवक उसके दुकान पर आकर बेटे को समझाने की बात कह उलझ गया. बेटे को बाइक ठीक से चलाने को कहने लगा. बेटे ने बताया कि यह खुद टक्कर मारा था. जब युवक को जाने के लिए कहने लगे तो बुरा अंजाम की धमकी देने लगा. उसके थोड़ी देर बाद आकर फायरिंग कर दी. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दिए हैं.

वही थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने कहा कि सागर विश्वकर्मा नाम के युवक ने बाघमारा बाजार स्थित नारायणी स्वीट्स मालिक पर फायरिंग की थी. जिसे मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत आरोपी युवक के खिलाफ की गई है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.