धनबाद: बीसीसीएल के बरोरा मुराइडीह कोलडंप विवाद ने फिर से हिंसक झड़प का रूप ले लिया है. मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच पहले पत्थरबाजी हुई, फिर देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई. बताते चलें कि पिछले 1 हफ्ते से दोनों गुट आमने-सामने हैं. दोनों के बीच चली गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को मिलेगी, हेमंत सरकार का बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों में से एक गुट JMM समर्थक कारु यादव का है, जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का बताया जा रहा है. कारु यादव समर्थक कन्हाई चौहान के ट्रकों की लोडिंग पिछले कई दिनों से बंद कर दी गई है. विधायक के समर्थकों की ओर से कन्हाई चौहान के ट्रकों की लोडिंग नहीं करने दी जा रही है. हालांकि विधायक समर्थकों का कहना है कि 20 ट्रकों की लोडिंग की राशि कन्हाई चौहान के पास बकाया है. वहीं विधायक समर्थकों के डीईओ धारकों के ट्रक में लोडिंग की जा रही है, जिसके बाद जेएमएम के कारू यादव समर्थक काफी आक्रोशित हैं.
घटनास्थल से खोखा बरामद
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खदेड़ा. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. बताते चलें कि मौके पर बरोरा पुलिस के तैनात रहने से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि फिलहाल लोकल सेल को बंद कर दिया गया है और दोनों गुटों पर FIR करने की तैयारी की जा रही है.