धनबाद: बैंक मोड़ थाना से महज कुछ ही देर की दूरी पर अपराधियों ने घराना ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. राहत वाली बात ये रही कि अपराधियों द्वारा चालाई गई गोली किसी शख्स को नहीं लगी. गोली दुकान के शीशे पर लगी जिससे वह चकनाचूर हो गया. बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और बमबाजी, कर्मचारियों में दहशत
वारदात की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके साथ पुलिस से लेकर चेंबर के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. चेंबर पदाधिकारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही ये कहा है कि पुलिस को तकनीकी रूप से अब अपडेट होना पड़ेगा. इन दिनों अपराधी तकनीकी रूप से दक्ष होते हुए दिख रहे है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा वहां जांच पड़ताल की जा रही है और साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने क्या कहा: डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाइक सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पुलिस इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. इससे पहले भी फायरिंग के मामले में कई बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है. ये अपराधी पुलिस की नजर से बच नहीं सकते.