धनबाद: बीसीसीएल गोलकडीह एरिया 9 के तीसरा स्थित वर्क शॉप के पास भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है. जिस स्थान पर आग लगी है, वहां बीसीसीएल के प्रोजेक्ट में चलने वाली गाड़ियों के खराब पार्ट्स और टायर पड़े थे.
प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि किसी बच्चे ने झाड़ियों में आग लगाई थी, जो आग यहां तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि ओल्ड एन्ड यूज टायर यहां पड़े थे, जिसमें आग लगी है, वाहनों के कुछ स्क्रैप भी पड़े थे. उन्होंने कहा कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.