धनबादः शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया पंपू तालाब के पास कचरे में आग लग गई. जिससे आसपास के बांस के झुरमुट में आग फैल गई. आग फैलने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, साथ ही स्थानीय लोगों ने बाल्टी, ड्रम जैसे संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.
ये भी पढ़ें-धनबादः विद्युत कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्य किया ठप, मीटर रीडिंग का भी काम बंद
वहीं, लोगों ने बताया कि अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी गई है, लेकिन अभी तक अग्निशमन विभाग नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से वह लोग खुद आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, ताकि आग आसपास के इलाकों में न फैलने पाए. आग फैलता है तो जान-माल की काफी क्षति होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मौके पर एक दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.