धनबादः जिला में रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह उर्फ पग्गी की हत्या मामले में जोड़ापोखर थाना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. रंजीत में भाई हनी सिंह बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हनी सिंह ने पुलिस को बताया है कि भाई रंजित सिंह दुकान से सामान लाने के लिए घर से निकला था. फुसबंगला मोड़ के समीप पहले से घात लगाए युवकों ने उसपर फायरिंग कर दी. जख्मी हालत में उसे झरिया के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, यहां डॉक्टरों ने रंजित को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः चेन छीन रहीं दो महिलाओं को नागरिकों ने पकड़ा, दो फरार
पुलिस के मुताबिक तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है. मौके से पकड़े गए कानन प्रसाद वर्मा जिसकी लोगों ने पिटाई कर दी थी. उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. नंदन माली उर्फ सूरज, स्वर्ण कमल सेन पुलिस हिरासत में है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.