धनबाद: जिले के निजी अस्पतालों को नगर निगम की तरफ से लगाए गए डस्टबिन में बायो मेडिकल वेस्ट न डालने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके कुछ निजी अस्पताल इस निर्देश का अवहेलना कर रहे है. इसी क्रम में निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार की तरफ से सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिंग होम के पास निगम के लगे डस्टबिन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डस्टबिन बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया, जिसके बाद प्रगति नर्सिंग होम के खिलाफ निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है.
बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल
निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सभी निजी अस्पतालों को बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल करने के लिए उन्हें खुद व्यवस्था करने को कहा गया है. बावजूद इसके कुछ निजी अस्पताल निगम के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान प्रगति नर्सिंग होम के समीप लगे निगम के डस्टबिन में बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया है. प्रगति नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-साइबर क्राइमः ठगी का पैसा निकालने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार
की जाएगी कार्रवाई
निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि प्रगति नर्सिंग होम से 20000 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर लगाई गई है. निगम के इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी निजी अस्पतालों को बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए उन्हें खुद व्यवस्था करना है. अगर निजी अस्पताल निगम के डस्टबिन में बायो मेडिकल वेस्ट डालते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.