ETV Bharat / state

धनबाद: कोरंगा बस्ती में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद जिला में कोरंगा बस्ती में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प होने का मामला सामने आया है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और गांव की निगरानी कर रही है.

fight between two parties in dhanbad
दो गुटों के बीच हिंसक झड़प
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:40 PM IST

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित कोरंगा बस्ती में शनिवार को आपसी विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई. वहीं, कोरंगा बस्ती के कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया, जिसमें कई लोगों को चोट लगने की सूचना है. आरोप है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की. इस पूरे प्रकरण में पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप लग रहा है.

इसे भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने की भाजपा की प्रशंसा, कहा- अंधविश्वास खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को निभानी चाहिए भूमिका

बस्ती के लोगों में झड़प
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के कोरंगा बस्ती में दो पक्षों की आपसी विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जिसके बाद सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. हालांकि, अब तक साफ नहीं हो पाया है कि बस्ती के लोगों की आपसी झड़प का मूल कारण क्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरंगा बस्ती में आए दिन शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट की घटना होना आम बात है. शनिवार को भी कई लोग शराब के नशे में धुत होकर एक दूसरे से आपस में उलझ गए, जिसके बाद मामला बढ़ता गया और हिंसक झड़प का रूप ले लिया.

कई लोगों को आई चोट
इस झड़प के बाद कोरंगा बस्ती के लोगों ने पास से गुजरने वाले बरटांड़-बरवाअड्डा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर उत्पात मचाया, जिसमें कई आम लोगों को भी चोटें आई हैं. इस बाबत लोगों का यह भी कहना है कि सारी घटनाओं को जानते हुए भी सदर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और तमाशा देखती रहती है.

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित कोरंगा बस्ती में शनिवार को आपसी विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई. वहीं, कोरंगा बस्ती के कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया, जिसमें कई लोगों को चोट लगने की सूचना है. आरोप है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की. इस पूरे प्रकरण में पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप लग रहा है.

इसे भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने की भाजपा की प्रशंसा, कहा- अंधविश्वास खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को निभानी चाहिए भूमिका

बस्ती के लोगों में झड़प
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के कोरंगा बस्ती में दो पक्षों की आपसी विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जिसके बाद सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. हालांकि, अब तक साफ नहीं हो पाया है कि बस्ती के लोगों की आपसी झड़प का मूल कारण क्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरंगा बस्ती में आए दिन शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट की घटना होना आम बात है. शनिवार को भी कई लोग शराब के नशे में धुत होकर एक दूसरे से आपस में उलझ गए, जिसके बाद मामला बढ़ता गया और हिंसक झड़प का रूप ले लिया.

कई लोगों को आई चोट
इस झड़प के बाद कोरंगा बस्ती के लोगों ने पास से गुजरने वाले बरटांड़-बरवाअड्डा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर उत्पात मचाया, जिसमें कई आम लोगों को भी चोटें आई हैं. इस बाबत लोगों का यह भी कहना है कि सारी घटनाओं को जानते हुए भी सदर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है और तमाशा देखती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.