धनबादः शहर में महिला पुलिस और युवती के बीच हाथापाई हुई है. धनबाद नगर निगम कार्यालय (Dhanbad Municipal Corporation Office) में युवती ने हंगामा किया. इस हाथापाई की सूचना पर महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. महिला थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. इस बीच युवती काफी आक्रोशित नजर आई. वो बार बार प्लास्टिक पर रोक लगाने को लेकर नगर आयुक्त को कोस रही थी. युवती द्वारा नगर निगम कार्यालय में प्लास्टिक लाकर फेंके जाने के बाद कार्यालय में मौजूद महिला पुलिसकर्मी और युवती के बीच विवाद बढ़ गया. युवती और महिला पुलिस के बीच हंगामा के कारण अन्य लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गयी.
इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस और महिला चालक के बीच जमकर विवाद, हाे गई हाथापाई...VIDEO VIRAL
धनबाद में महिला पुलिस और युवती के बीच हाथापाई को लेकर मिली जानकारी के अनुसार युवती काफी आक्रोशित अवस्था में नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां आकर उसके द्वारा प्लास्टिक फेंका गया. जिसके बाद निगम कार्यालय में मौजूद महिला पुलिसकर्मी और युवती के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हो गयी. बहस बढ़ने के बाद युवती और महिला पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी हुई. सूचना मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद महिला थाना की पुलिस ने युवती को शांत कराया.
युवती ने बताया कि प्लास्टिक पर रोक लगाने के बजाए प्लास्टिक के ऊपर ही प्रचार प्रसार किया जा रहा है. नगर आयुक्त के द्वारा प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कोई कारागार कदम नहीं उठाया जा रहा है. युवती ने बताया कि नगर आयुक्त यूपीएससी करने के बाद इस पद पर विराजमान हुए हैं. उसके बाद भी उन्हें जरा भी इस बात का ख्याल नहीं है कि प्लास्टिक पर रोक कैसे लगाई जाए. हर स्थानों पर खुले में प्लास्टिक को फेंक दिया जा रहा है, फेंके प्लास्टिक को गाय खा रही है. नगर निगम को प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कदम उठाना चाहिए.