धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला धनबाद के महुदा मोड़ का है, जहां स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. प्लास्टिक गोदाम में लगी आग ने चंद सेकेंड में विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उच्ची उठने लगी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना आसान नहीं था. काले गुब्बार के धुएं से पूरा क्षेत्र ढकता चला गया.
ये भी पढ़ें: Fire in Dhanbad: धनबाद के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर खाक
किसी ने जानबूझकर लगाई आग? लोगों ने घटना की सूचना महुदा थाना और अग्निशमन विभाग के लोगों को दी. जब तक पुलिस या दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आमलोग अपनी-अपनी जान बचाते घर-वार छोड़ भाग खड़े हुए, जबकि निकट के दर्जनों दुकानदार जैसे-तैसे अपनी दुकान खाली कर सारे माल को लेकर भागने लगे. आग काफी तेजी से फेल रही थी, फिर भी स्थानीय लोग आग बुझाने का भरपूर प्रयास करते रहे. करीब एक घंट के बाद 6 से अधिक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्लास्टिक गोदाम में आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग अंदेशा जता रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है.
मौके पर पहुंचे कई अधिकारी: घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी निशा मुर्मू समेत महुदा, मधुबन समेत तमाम क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आनन-फानन में आग पर हरहाल में काबू पाने के लिये बोकारो जिला से दमकल की तत्काल 5-6 गाड़ियों को बुलाया. आगजनी के इस विकराल घटना पर काबू पाने के लिये पुलिस प्रशासन ने बीसीसीएल के मुनीडीह प्रबंधन को भी फोन कर टैंकरो से पर्याप्त पानी मुहैया करने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि भीषण आगजनी के बौराये आग पर दमकल की लगी कुल 9 गाड़ियों ने लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया. घटना के इस दौरान किसी के हताहत की खबर नहीं है, लेकिन निकटवर्ती कई घर चपेट में आ गये. वहीं इस घटना में गोदाम संचालक गोपाल महतो की करोड़ों की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है. फिलवक्त आग की घटना के संबंध कोई स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. इधर बाजार क्षेत्र और घनी आबादी बीच स्थापित कचड़े के गोदाम की वैद्यता और सुरक्षा के प्रमाणिक मापदंड पर भी पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
एक महीने में 5 अगलगी की घटनाएं: मालूम हो कि धनबाद में आग की घटना काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. एक महीने के अंदर में शहर में करीब 5 अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें से एक है धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट की घटना, जहां 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हुई. इस घटना ने लोगों के रूह कंपा दिए. इस हादसे के बाद बैंक मोड़ के सेंटर प्वॉइंट मॉल के एसबीआई की बिल्डिंग में भी आग लगी, फिर बिग बाजार के उपरी तल्ले में आग लगी, हालांकि दोनों ही घटनाओं में समय रहते स्टाफ ने सूझबूझ दिखाई और बड़ा हादसा टल गया. वहीं एक सप्ताह पहले धनबाद के स्टील गेट में सब्जी मंडी में आग लग गई, जिसमें करीब 15 दुकान जलकर खाक हो गए.