धनबाद: धनबाद-झरिया मुख्य सड़क पर धनसार थाना गेट पर शव रखकर मुख्य सड़क जाम कर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया. बीते 26 अगस्त को दबंग परिवार की तरफ से तीन युवक की पिटाई हुई थी, जिसमें छोटू मालाकार नामक युवक की आज इलाज के दौरान PMCH में मौत हो गई. शव सड़क पर रखकर परिजनों ने रोड जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
नहीं हो रही कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और वह लगातार आरोपियों को संरक्षण देने में लगे हुई है, जिससे उग्र होकर परिजनों ने शव के साथ मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि लाठी-डंडे और रॉड के साथ मारपीट करते हुए दबंगों ने कई लोगों को घायल कर दिया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: 2 बच्चों की मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति धराया युवक, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
वहीं इस पूरे मामले में घनसार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.