ETV Bharat / state

निरसा थाना के कुक की आत्महत्या पर हंगामा, परिजनों ने एएसआई पर लगाए आरोप - झारखंड न्यूज

धनबाद में निरसा थाना के कुक की आत्महत्या पर बवाल मच गया है. गुरुवार देर रात परिजनों ने निरसा के चिरकुंडा थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि कुक की पत्नी से एएसआई के अवैध संबंध थे, इस वजह से उसकी जान गई है. उन्होंने एएसआई पर कार्रवाई की मांग की है.

family created rucks by keeping dead body of cook at Chirkunda police station in Dhanbad
निरसा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:16 AM IST

धनबादः जिला के निरसा थाना में खाना बनाने का काम करने वाले 31 वर्षीय सेंटू चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर परिजनों ने थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि रसोइए की पत्नी के साथ एएसआई का अवैध संबंध था, इसी वजह से उसकी मौत हुई है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेंटू अपनी पत्नी के साथ निरसा थाना में खाना बनाने का काम करता था. सेंटू की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसकी पत्नी व थाना के एक एएसआई अविनाश पांडेय के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अविनाश के साथ रसोइए की पत्नी का नाजायज संबंध था. पत्नी और एएसआई अविनाश, सेंटू को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. इस घटना के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए. परिजनों के द्वारा थाना में शव के साथ हंगामा किया. आरोपी एएसआई पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी खबर
मृतक सेंटू चक्रवर्ती के परिजनों ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी. सेंटू और उसकी पत्नी निरसा थाना में खाना बनाने का काम करते थे. निरसा थाना में पदस्थापित एएसआई अविनाश कुमार के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी सेंटू को भी हो गई थी. इसको लेकर सेंटू और उसकी पत्नी में हमेशा कहासुनी होती रहती थी. पत्नी के द्वारा यह बात थाना के एएसआई को बताई गयी थी, जिसके बाद सेंटू के साथ मारपीट भी की गई. पत्नी के कारण वह काफी परेशान रहता था. सेंटू ससुराल में ही अपनी पत्नी के साथ रहा करता था. सेंटू का ससुराल कालीमाटी बिशुनपुर में है. अपने ससुराल में ही रहकर वह निरसा थाना में खाना बनाने का काम किया करता था. मृतक के भाई रूपम ने बताया कि थाना में दोनों पति-पत्नी का सुलहनामा भी कराया गया था. इस सुलहनामा में थाना की पुलिस शामिल थी.

धनबादः जिला के निरसा थाना में खाना बनाने का काम करने वाले 31 वर्षीय सेंटू चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर परिजनों ने थाना में शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि रसोइए की पत्नी के साथ एएसआई का अवैध संबंध था, इसी वजह से उसकी मौत हुई है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेंटू अपनी पत्नी के साथ निरसा थाना में खाना बनाने का काम करता था. सेंटू की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसकी पत्नी व थाना के एक एएसआई अविनाश पांडेय के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अविनाश के साथ रसोइए की पत्नी का नाजायज संबंध था. पत्नी और एएसआई अविनाश, सेंटू को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. इस घटना के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए. परिजनों के द्वारा थाना में शव के साथ हंगामा किया. आरोपी एएसआई पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी खबर
मृतक सेंटू चक्रवर्ती के परिजनों ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी. सेंटू और उसकी पत्नी निरसा थाना में खाना बनाने का काम करते थे. निरसा थाना में पदस्थापित एएसआई अविनाश कुमार के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी सेंटू को भी हो गई थी. इसको लेकर सेंटू और उसकी पत्नी में हमेशा कहासुनी होती रहती थी. पत्नी के द्वारा यह बात थाना के एएसआई को बताई गयी थी, जिसके बाद सेंटू के साथ मारपीट भी की गई. पत्नी के कारण वह काफी परेशान रहता था. सेंटू ससुराल में ही अपनी पत्नी के साथ रहा करता था. सेंटू का ससुराल कालीमाटी बिशुनपुर में है. अपने ससुराल में ही रहकर वह निरसा थाना में खाना बनाने का काम किया करता था. मृतक के भाई रूपम ने बताया कि थाना में दोनों पति-पत्नी का सुलहनामा भी कराया गया था. इस सुलहनामा में थाना की पुलिस शामिल थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.