धनबाद: मंगलवार को झारखंड बॉर्डर से सटे सीमावर्ती इलाके बराकर से भारी मात्रा में नकली आयुर्वेदिक दवा बंगाल पुलिस ने बरामद की हैं. इन नकली दवाओं की सप्लाई झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में की जाती थी. जब्त दवाओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस लाइन के सामने से दारोगा की स्कॉर्पियो चोरी, नगर थाने में मामला दर्ज
ACP ने दी जानकारी
पश्चिमी वर्धमान जिला के कुल्टी थाना(Kulti Thana) के बराकर पुलिस पेट्रोल पोस्ट में एसीपी(ACP) मो. उमर अली मोल्लाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान चढ़ाई के बाउरी पाड़ा के रहने वाले रितेश कुमार गुप्ता के घर पर पुलिस ने छापेमारी की.
इस दौरान अवैध रूप से बनाए जा रही कृष्णा कंपनी की दवा कफ सिरप, पेट दर्द की दवा और अन्य दवाओं के साथ कंपनी के मालिक रितेश कुमार गुप्ता समेत अजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुमन रविदास और अशोक चौधरी को गिरफ्तार किया है. काफी लंबे समय से इनकी ओर से बिना लाइसेंस की दवा निर्मित कर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में खपाई जा रही थी.
आरोपियों को भेजा गया जेल
सभी आरोपियों को जेल(Jail) भेज दिया गया है. सभी से पूछताछ के लिए न्यायालय से 14 दिनों के लिए रिमांड(Remand) पर लेने का अनुरोध किया गया है. जल्द ही बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा.