धनबादः पति के एक दोस्त पर महिला ने शादी का झांसा देकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ज्यादती करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने महिला थाना में लिखित शिकायत की है. जमशेदपुर की रहने वाली एक महिला ने जिले के गोधर के रहने वाले राकेश रविदास पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ज्यादती करने की शिकायत महिला थाने में की है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
महिला का कहना है कि राकेश का उसके पति की दोस्ती थी. राकेश के साथ कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसने अपने आप को धनबाद में पाया. यहां उसे मटकुरिया स्थित विकास नगर में एक किराए के मकान में रखा. यहां उसके साथ ज्यादती की गई. शादी का झांसा देने की बात महिला कह रही है. महिला ने कहा कि राकेश ने उसे खाना पीना भी देना बंद कर दिया है. पूर्व में केंदुआडीह पुलिस ने दोनो के बीच समझौता भी किया गया था.