ETV Bharat / state

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम पद के लायक नहीं मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोड्डा के पूर्व सांसद रहे फुरकान अंसारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी पीएम पद के लायक नहीं हैं और उनसे ज्यादा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा है.

furkan ansari attacks on pm modi, फुरकान अंसारी का पीएम मोदी पर हमला
फुरकान अंसारी
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 1:08 AM IST

धनबादः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री के लायक नहीं है, उन्होंने उनसे झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा.

देखें पूरी खबर

फुरकान अंसारी बाघमारा के सिजुआ में कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्व. राजीव गांधी जन आहार केंद्र में भोजन वितरण करने पहुंचे थे. इस मौके पर वितरण के 19वें दिन गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर गरीब-असहायों को भोजन कराया.

और पढ़ें- पलामू में 6 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले, 24 मई से ही क्वॉरेंटाइन में थे

केंद्र सरकार को पड़ेगा गरीबों का हाए

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोरोना काल को लेकर फुरकान ने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लॉकडाउन में मजदूरों के दर्द के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए जमकर भड़ास निकाला. पूर्व सांसद ने भड़ास निकालते हुए कहा कि मजदूर रेलवे ट्रेक में मर रहे हैं, मजदूर ट्रेन में मर जा रहे, मजदूर सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं, अब तक सैकड़ों मजदूर इस लॉकडाउन के कारण जान गवां चुके हैं. लॉकडाउन का निर्णय लेने से पहले मजदूरों को अपने घर तक पहुंचा‌ने का मौका देना चाहिए था, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया.

furkan ansari attacks on pm modi, फुरकान अंसारी का पीएम मोदी पर हमला
भोजन बांटते फुरकान

उन्होंने कहा कि मोदी जी का स्पेशल ट्रेन रास्ता भटक जाता है. पीएम का खुद के रेलवे में कोई कंट्रोल नहीं है. पूरी व्यवस्था ही खत्म है. फुरकान अंसारी ने यह भी कहा कि चाइनीज वायरस कोरोना को भी पीएम मोदी ने धार्मिक रंग देते हुए तबलीगी जमात के लोगों को कोरोना संक्रमण का दोषी बताया है, जबकि यह लापरवाही केंद्र सरकार की है. फुरकान अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन में एक कमरे में 12 मजदूर रहने को मजबूर हो गए. लॉकडाउन से पहले ही सोच समझ कर सरकार को सही निर्णय लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 20 करोड़ मजदूर परिवार के लोगों का हाय पड़ेगा.

धनबादः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री के लायक नहीं है, उन्होंने उनसे झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा.

देखें पूरी खबर

फुरकान अंसारी बाघमारा के सिजुआ में कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्व. राजीव गांधी जन आहार केंद्र में भोजन वितरण करने पहुंचे थे. इस मौके पर वितरण के 19वें दिन गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर गरीब-असहायों को भोजन कराया.

और पढ़ें- पलामू में 6 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले, 24 मई से ही क्वॉरेंटाइन में थे

केंद्र सरकार को पड़ेगा गरीबों का हाए

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोरोना काल को लेकर फुरकान ने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लॉकडाउन में मजदूरों के दर्द के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए जमकर भड़ास निकाला. पूर्व सांसद ने भड़ास निकालते हुए कहा कि मजदूर रेलवे ट्रेक में मर रहे हैं, मजदूर ट्रेन में मर जा रहे, मजदूर सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं, अब तक सैकड़ों मजदूर इस लॉकडाउन के कारण जान गवां चुके हैं. लॉकडाउन का निर्णय लेने से पहले मजदूरों को अपने घर तक पहुंचा‌ने का मौका देना चाहिए था, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया.

furkan ansari attacks on pm modi, फुरकान अंसारी का पीएम मोदी पर हमला
भोजन बांटते फुरकान

उन्होंने कहा कि मोदी जी का स्पेशल ट्रेन रास्ता भटक जाता है. पीएम का खुद के रेलवे में कोई कंट्रोल नहीं है. पूरी व्यवस्था ही खत्म है. फुरकान अंसारी ने यह भी कहा कि चाइनीज वायरस कोरोना को भी पीएम मोदी ने धार्मिक रंग देते हुए तबलीगी जमात के लोगों को कोरोना संक्रमण का दोषी बताया है, जबकि यह लापरवाही केंद्र सरकार की है. फुरकान अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन में एक कमरे में 12 मजदूर रहने को मजबूर हो गए. लॉकडाउन से पहले ही सोच समझ कर सरकार को सही निर्णय लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 20 करोड़ मजदूर परिवार के लोगों का हाय पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.