धनबादः पिछले दिनों निरसा में अवैध खनन हादसे में 12 लोगों की मौत की घटना सामने आई थी. इसके अलावा बाघमारा पुलिस अनुमंडल में भी अवैध खनन के दौरान हुए हादसे में भी चार लोगों की मौत हुई. फिर भी धनबाद में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. अवैध माइंस के अंदर की तश्वीरों से ईटीवी भारत आपको रूबरू करवा रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग से जानिए खदान के अंदर की स्याह सच.
इसे भी पढ़ें- बीसीसीएल के बंद पड़े खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां बेटी की मौत
वैसे तो जिला में अवैध कोयले का कारोबार को लेकर असंख्य अवैध खदान धडल्ले से चल रहे हैं. हम आपको रूबरू करवा रहें हैं बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र में चलने वाले कोयले के अवैध खदान के मुहाने पर. कतरास थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित छाताबाद की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग की खदान में अवैध कोयले का उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. एक नहीं बल्कि दर्जन भर मुहाने में अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है. एक एक मुहाने के अंदर कोयले की कटाई कर कई मुहाने बना दिए गए हैं. यूं कहें पूरी तरह से जमीन के अंदर से कोयला निकालकर खोखला किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: रांची के बंद खदान में लगी आग, इलाके में मची अफरा तफरी
पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी अवैध खदान के अंदर घुसकर निरीक्षण किया. ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र निषाद जब मुहाने के अंदर कवर कर रहे थे. इस पर विधायक सरयू राय से रहा नहीं गया वो अपने समर्थकों के साथ अवैध खादन स्थल के बाहर निरीक्षण कर रहे थे. लेकिन संवाददाता को अवैध खदान के अंदर रिपोर्टिग की सूचना पर वह भी अंदर प्रवेश कर गए. विधायक सरयू राय ने बातचीत के क्रम में कहा कि यहां का दृश्य अविश्वसनीय है, लोग जो शोर मचा रहें अवैध उत्खनन को लेकर, उसका यह भयावह सच है. सड़क के नीचे खोखला कर सुरंग बनाया जा रहा है, आसपास घनी आबादी है कभी भी कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की विफलता है, मैं मान सकता हूं कि राज्य सरकार के साथ अवैध कोयला कारोवारियों की साठगांठ है. भारत सरकार के सभी तंत्र बीसीसीएल सीआईएसएफ को यह दिखाई नहीं देता है, आम लोग इसे जानते हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि इसमें भारत सरकार को साफ करना चाहिए कि वो इसे नहीं रोकेंगे तो मालूम होगा कि कौन-कौन से चेहरे इस काम से जुड़े हुए हैं. यह मामला केवल विधानसभा में ही नहीं बल्कि लोकसभा में भी उठनी चाहिए. उन्होंने इस मामले को आगे तक पहुंचाने की बात कही है.