धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 20-21 अगस्त को आरएटी से कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. कोरोना जांच के इस स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 306 कर्मियों को 92,700 रुपए की प्रोत्साहन राशि मंगलवार को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से विमुक्त की गई.
इसे भी पढ़ें- शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पैतृक गांव में हो रही पूजा-अर्चना
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि दो दिवसीय स्पेशल ड्राइव में 306 पैरा मेडिकल कर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटरों को एमपीएल, सीआईएसएफ, एसीसी, डीवीसी मैथन, टाटा स्टील और विभिन्न प्रखंडों में स्पेशल ड्राइव के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.
जिला प्रशासन ने इनको प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है. बीसीसीएल की ओर से कोविड-19 की रोकथाम एवं उपचार के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद में उपलब्ध 92,700 रुपए सभी 306 कर्मियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं.