टुंडी, धनबाद:मनियाडीह थाना अंतर्गत परसबनी गांव में झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने वासदेव महतो,सुखदेव महतो सहित कई ग्रामीणों के खलिहान में रखे धान की फसल को रौंद डाला.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बचायी जान
धनबाद जिले के मनियाडीह थाना अंतर्गत परसबनी गांव में झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस क्रम में हाथियों ने वासदेव महतो, सुखदेव महतो सहित कई ग्रामीणों के खलिहान में रखी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा, साथ ही उप प्रमुख भवानी देवी द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई.