धनबाद: जिले में एक आठ साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. जिसका नाम अनमय सिंह था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार से ही वह घर से लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद बच्चे का शव पाया गया. बच्चे का शव मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: Bokaro News: बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका, पुलिस कर रही है तलाश
मिली जानकारी के मुताबिक निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज बस्ती के रहने वाले अजय कुमार सिंह का आठ साल का बेटा शुक्रवार से ही घर से लापता था. उस दिन वह शौच के लिए निकला था, लेकिन समय पर घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी. अगली सुबह होते हुए उसके पिता के द्वारा फिर से खोजबीन की गई. फिर जा कर कस्तूरबा विधालय के सामने पानी से भरे एक गड्ढे में उसका शव पाया गया.
बताया जा रहा है कि खोजबीन के दौरान परिचय के एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा विद्यालय के पास पानी से भरे गड्ढे में अनमय पत्थर फेंक रहा था. इसके बाद पिता को आशंका हुई, पिता ने फौरन ही पानी से भरे गड्ढे में उतरकर देखा तो पाया की पानी से भरे गड्ढे में वो डूबा हुआ है. ये भी बताया जा रहा है कि अनमय मानसिक रूप से कमजोर था और वह कुछ बोल भी नहीं पाता था. इस घटना के बाद बच्चे के परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम का माहौल है