धनबादः पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी हाजीपुर ने बुधवार को पाथरडीह रेलवे यार्ड, वेगन केयर सेंटर, न्यू रेलवे स्टेशन जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभी ट्रेनों को चालू किए जाने को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ेंः-ECR जनरल मैनेजर ललित चंद्र त्रिवेदी पहुंचे धनबाद, क्विक वाटरिंग सिस्टम का किया उद्घाटन
ECR जनरल मैनेजर एलसी त्रिवेदी ने कहा कि सभी जगहों पर पुरानी पैनल सिस्टम को हटाकर नई इंटरलॉकिंग सिस्टम किया जा रहा है. ताकि, दुर्घटना शून्य किया जा सके. साथ में नई ट्रेन चलाने के संबंध में कहा कि रेल मंत्रालय केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद सभी ट्रेनों को चालू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सब सिस्टमेटिक ढंग से चालू करने की तैयारी की जा रही है. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी, डीआरएम आशीष बंसल, डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीईई आरके लाल, डीईईएन अमीत कुमार, डीईई एन स्टेट एलएल मीना, डीएसओ एके राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.