धनबादः जिला परिवहन विभाग के डीटीओ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात मैथन ओपी के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया(DTO conducted vehicle checking operation). इस अभियान के तहत झारखंड से बंगाल प्रवेश करने वाली यात्री बस समेत छोटे बड़े लगभग 50 गाड़ियों को पकड़ा गया. जिन पर लगभग 10 लाख रुपये का चालान काटा गया
परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाईः आपको बता दें कि बिहार बंगाल एवं विभिन्न राज्यों से बड़े एवं छोटे वाहन बिना झारखंड परमिट के झारखंड में प्रवेश करते हैं और क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी लोड लेकर सरपट सड़कों पर दौड़ते हैं. जिसके मद्देनजर धनबाद DTO राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मंगलवार की रात मैथन ओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया है.
धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना - jharkhand news
धनबाद डीटीओ ने मैथन में वाहन चेकिंग अभियान(vehicle checking operation in Dhanbad) चलाया. जिसके तहत बिना टैक्स दिए गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया. कई गाड़ियों को जब्त भी किया गया
धनबादः जिला परिवहन विभाग के डीटीओ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात मैथन ओपी के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया(DTO conducted vehicle checking operation). इस अभियान के तहत झारखंड से बंगाल प्रवेश करने वाली यात्री बस समेत छोटे बड़े लगभग 50 गाड़ियों को पकड़ा गया. जिन पर लगभग 10 लाख रुपये का चालान काटा गया
परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाईः आपको बता दें कि बिहार बंगाल एवं विभिन्न राज्यों से बड़े एवं छोटे वाहन बिना झारखंड परमिट के झारखंड में प्रवेश करते हैं और क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी लोड लेकर सरपट सड़कों पर दौड़ते हैं. जिसके मद्देनजर धनबाद DTO राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मंगलवार की रात मैथन ओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया है.