धनबाद: धनबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी तस्वीरें आ रही है जहां पुलिसकर्मी शराब पीकर हंगामा कर कर रहे हैं. पुलिसकर्मी कभी सड़क पर पड़े रहते हैं तो कभी अस्पताल के गेट के बाहर. ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार को भी सामने आई है. जहां शराब पीकर एक कॉन्स्टेबल रिक्शे से घर जा रहा था लेकिन वह बिल्कुल होश में नहीं था और इसी कारण वह बीच सड़क पर गिर पड़ा.
यह भी पढ़ें: यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान
रिक्शे से गिर गया जवान
मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के पास सिमलडीह में कॉन्स्टेबल बैजनाथ शराब के नशे में धुत मिला. पास की ही माझी बस्ती से शराब पीकर वह एक रिक्शे पर सवार हो गया. कॉन्स्टेबल ने रिक्शे वाले को पुलिस लाइन चलने को कहा. सिमलडीह आते-आते कॉन्स्टेबल रिक्शे से नीचे गिर गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिसकर्मी आए और कॉन्स्टेबल को जीप में लादकर ले गए. पुलिसकर्मियों से जब सवाल किया गया तब वे कुछ भी बोलने से बचते रहे. इस दौरान किसी ने पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: धनबादः नशे में धुत सिपाही सड़क पर पड़ा रहा, मीडिया को देख भागा टाइगर जवान
पिछले दिनों भी वायरल हुईं थीं नशे में धुत जवान की तस्वीरें
पिछले दिनों सदर अस्पताल के बाहर एक जवान नशे में टल्ली मिला था. जवान की ड्यूटी अस्पताल के बाहर लगाई गई थी. स्थानीय लोगों ने थाने को इस संबंध में सूचना दी थी. पुलिसकर्मी आए और जवान को जीप में लादकर ले गए. ऐसा ही एक मामला 8 जून को भी सामने आया था.
रणधीर वर्मा चौक से कोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर एक जवान नशे में था. पुलिसकर्मी जीप से आए और जवान को लादकर ले गए. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों पर ज्यादा प्रेशर है और इसी कारण वे ज्यादा शराब पी रहे हैं.