धनबाद: कोरोना से लड़कर जिंदगी की लड़ाई जीतने वाले रेलवेकर्मी गौतम कुमार ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. रेलवे ने फिर से उन्हें उसी विभाग में कार्य करने की अनुमति दी है. रेलवे के अधिकारियों ने गौतम कुमार डे को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा.
धनबाद रेल मंडल कार्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन में गौतम कुमार डे को दोबारा ड्यूटी दी गई है. कोरोना की इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर पूर्व डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया और कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. संक्रमित लोग जब ठीक होकर अपने घर जाए तब आस पड़ोस के लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखें. इस उद्देश्य के साथ गौतम को सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश से 1440 प्रवासी मजदूर बिहार-झारखंड के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम को पत्र लिखा था पत्र
बता दें कि डीएस कॉलोनी के रहने वाले रेलकर्मी गौतम कुमार की रिपोर्ट 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आया था. कोविड-19 अस्पताल में 14 दिनों के इलाज के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए थे. वहीं, डीएस कॉलोनी में कर्फ्यू जोन की घोषणा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था और सामाजिक दूरी जैसी स्थिति का सामना गौतम को करना पड़ा था. रेलवे की इस पहल के बाद लोगों में जागरूकता आएगी.