ETV Bharat / state

धनबाद में जिला खनन टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

कोयलांचल में अवैध कोयला खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चला रखा है. इसके लिए स्पेशल जिला खनन टास्क फोर्स (District Mining Task Force) का गठन किया गया है. ये फोर्स 15 सितंबर से अब तक प्रतिदिन सैकड़ों जगहों पर छापेमारी कर रही है (Task Force Raids in Dhanbad).

Task Force Raids in Dhanbad
Task Force Raids in Dhanbad
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:22 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में जिला खनन टास्क फोर्स (District Mining Task Force) ने 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चला रखा है. जिसके तहत खनन से संबंधित अवैध अभियान पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी कर ली है (District Mining Task Force Raids in Dhanbad). इसी के मद्देनजर 15 सितंबर से अब तक प्रतिदिन सैकड़ों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: IIT-ISM धनबाद में ब्लड डोनेशन कैंप, लोगों की जान बचाने की मुहिम

दस दिनों में 140 जगहों पर छापेमारी: बीते कुछ दिनों पहले ही धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की एक अहम बैठक समाहरणालय में की गई. जिसके बाद 15 से 25 सितंबर तक जिले में स्पेशल ड्राइव चलाने का धनबाद उपायुक्त ने निर्देश दिया. इसके तहत जितने भी खनन से संबंधित अवैध काम जिले में हो रहे हैं. उस पर नकेल कसने की पूरी तरह से तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. इसी के तहत बीते दस दिनों में टास्क फोर्स ने कुल 140 जगहों पर छापेमारी की. जिसमें सैकड़ों टन अवैध कोयले के साथ-साथ पत्थर के अवैध माइनिंस पर भी जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. शनिवार को भी जिला प्रशासन ने 33 जगहों पर छापेमारी की है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक अवैध कोल डिपो पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला के साथ साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.

वहीं इस पूरे मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया है कि 25 सितंबर तक प्रत्येक दिन लगातार इस प्रकार की कार्रवाई टास्क फोर्स के द्वारा जारी रखी जाएगी. जितने भी अवैध धंधेबाज हैं उन सभी को उनके काले कारनामों की सजा दी जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल में जिला खनन टास्क फोर्स (District Mining Task Force) ने 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चला रखा है. जिसके तहत खनन से संबंधित अवैध अभियान पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी कर ली है (District Mining Task Force Raids in Dhanbad). इसी के मद्देनजर 15 सितंबर से अब तक प्रतिदिन सैकड़ों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: IIT-ISM धनबाद में ब्लड डोनेशन कैंप, लोगों की जान बचाने की मुहिम

दस दिनों में 140 जगहों पर छापेमारी: बीते कुछ दिनों पहले ही धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की एक अहम बैठक समाहरणालय में की गई. जिसके बाद 15 से 25 सितंबर तक जिले में स्पेशल ड्राइव चलाने का धनबाद उपायुक्त ने निर्देश दिया. इसके तहत जितने भी खनन से संबंधित अवैध काम जिले में हो रहे हैं. उस पर नकेल कसने की पूरी तरह से तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. इसी के तहत बीते दस दिनों में टास्क फोर्स ने कुल 140 जगहों पर छापेमारी की. जिसमें सैकड़ों टन अवैध कोयले के साथ-साथ पत्थर के अवैध माइनिंस पर भी जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. शनिवार को भी जिला प्रशासन ने 33 जगहों पर छापेमारी की है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक अवैध कोल डिपो पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला के साथ साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.

वहीं इस पूरे मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया है कि 25 सितंबर तक प्रत्येक दिन लगातार इस प्रकार की कार्रवाई टास्क फोर्स के द्वारा जारी रखी जाएगी. जितने भी अवैध धंधेबाज हैं उन सभी को उनके काले कारनामों की सजा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.