ETV Bharat / state

धनबादः सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होगा कार्यक्रम, DC ने तैयारियों का किया निरीक्षण

झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 29 दिसंबर को धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया.

district level program will be organized on 29 december in dhanbad
जिला स्तरीय कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:54 PM IST

धनबादः झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 29 दिसंबर को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर रामकुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एएसपी मनोज स्वर्गयारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, एनडीसी अनुज बांडो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रणधीर वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण किया.

तैयारियों को पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर भव्य स्टेज बनाने, लोगों के प्रवेश के लिए एंट्री गेट, पानी का छिड़काव और साफ-सफाई, 'डी' एरिया में मीडिया प्लेटफॉर्म, विकास मेला सह प्रदर्शनी के लिए स्टॉल, शिलान्यास और उद्धाटन का शिलापट्ट, पूरे कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट करना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही युद्धस्तर पर तैयारियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- रांची: प्रदीप कुमार झामुमो से निष्कासित, नहीं दिया था स्पष्टीकरण
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर 2020 को राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है. इस दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. झारखंड के लोकगीत और संगीत की प्रस्तुति की जाएगी.

धनबादः झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 29 दिसंबर को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर रामकुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एएसपी मनोज स्वर्गयारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, एनडीसी अनुज बांडो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रणधीर वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण किया.

तैयारियों को पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर भव्य स्टेज बनाने, लोगों के प्रवेश के लिए एंट्री गेट, पानी का छिड़काव और साफ-सफाई, 'डी' एरिया में मीडिया प्लेटफॉर्म, विकास मेला सह प्रदर्शनी के लिए स्टॉल, शिलान्यास और उद्धाटन का शिलापट्ट, पूरे कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट करना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही युद्धस्तर पर तैयारियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- रांची: प्रदीप कुमार झामुमो से निष्कासित, नहीं दिया था स्पष्टीकरण
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर 2020 को राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है. इस दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. झारखंड के लोकगीत और संगीत की प्रस्तुति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.