धनबाद: कोरोना माहामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के साथ भुखमरी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र में मोदी आहार का वितरण लगातार जारी है.
इसी कड़ी में बाघमारा के झींझीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत केशलपुर कोलियरी में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों के बीच मोदी आहार का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह और बीसीसीएल एरिया 4 के महाप्रबंधक जितेंद्र मल्लिक उपस्थित रहे. वहीं, स्थानीय मुखिया अमलेश सिंह भी मौजूद रहे. वितरण के दौरान उपस्थित जरूरतमंदों को मास्क भी दिया गया, साथ ही रागिनी सिंह ने सभी लोगों से यह आग्रह किया कि कोरोना को हराने के लिए अपने घर पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. रागिनी सिंह ने यह भी कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे, तो देश सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें- दुमका में पत्थर माफिया बेलगाम, पर्यावरण को पहुंचा रहे नुकसान
इस महामारी में हर कोई अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, सरकार की तरफ से भी मजदूरों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अनाज वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी भूखा ना रहे.