धनबाद: जिले में कपड़े की दुकान के सामने अवैध रूप से खोली गई दुकान के विवाद ने द्विपक्षीय झड़प का रूप ले लिया. घटना बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत कतरास बाजरा स्थित पूनम वस्त्रालय की है. जहां अवैध दुकान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडे और तलवार चलाने की नौबत आ गई. इस घटना में कपड़ा दुकान के पक्ष से कई लोगो को चोटें आई है.
ये भी पढ़ें-धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी
मारपीट में कई लोग घायल
कपड़ा दुकान के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के समय कतरास बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसे एक दुकान लगाने दिया जाए, वो इस दुकान को लॉकडाउन के बाद हटा लेगा, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब उसे आज दुकान हटाने को कहा गया तो दर्जनों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर जमकर मारपीट की. दुकानदार पक्ष की तरफ से नीतीश कुमार सिंह, भागीरथ सिंह, रोहित सिंह, शुभम सिंह, सचिंदर प्रसाद सिंह इत्यादि लोग घायल हो गए. दुकानदार ने मारपीट करने का आरोप रौनक खान, रोजन खान, रोशन खान पर दुकानदार ने लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, घटना की लिखित शिकायत कपड़ा दुकानदार पक्ष की ओर से कतरास थाना को दी गयी है. जिसके बाद प्रशासन घटना की छानबीन में जुट गई है.