धनबाद: जिले के एसएसपी के रूप में पूर्व एसीबी डीआईजी असीम विक्रांत मिंज ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर से पदभार ग्रहण किया. पुलिस ऑफिस में पदभार ग्रहण करने के साथ ही नए एसएसपी ने तमाम डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और मीडिया से भी चर्चा की.
जानकारी के मुताबिक धनबाद एसएसपी के पद को अपग्रेड कर डीआईजी स्तर का कर दिया गया है. यह पहला मौका है जब राज्य में किसी डीआईजी स्तर के अधिकारी को किसी जिले का एसएसपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
कोयला क्षेत्र में अपराध रोकने पर होगी नजर
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने प्राथमिकता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि धनबाद में संगठित अपराध खासतौर पर आर्थिक अपराध को रोकना, विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना और पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वे यहां के वर्तमान हालात का जायजा लेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति बनाकर सभी समस्याओं का निराकरण निकालने का प्रयास करेंगे. धनबाद के नए एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कोयला क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर हो रहे खूनी संघर्ष के मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तमाम मामलों की समीक्षा की जाएगी और हर हाल में कोयला क्षेत्र में अपराध को रोकने का काम पुलिस करेगी.
पूर्व एसएसपी पढ़ने जा रहे कोलंबिया
निवर्तमान एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धनबाद का कार्यकाल कम समय का और चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय से वह अपने पढ़ाई के लिए अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी जा रहे हैं. 2 सालों की पढ़ाई के लिए सभी जगहों से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के कई जिलों का अनुभव उनकी पढ़ाई में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद में उनसे भी ज्यादा अनुभवी व्यक्ति एसएसपी के तौर पर पहुंचे हैं. यहां की टीम भी बहुत अच्छी है. यहां की टीम के साथ अब नए एसएसपी बहुत ही अच्छा कार्य करेंगे यह उन्हें पूर्ण रुप से विश्वास है.