ETV Bharat / state

Dhanabd News: बीसीसीएल के पेड़ काटने का ग्रामीण कर रहे विरोध, गांव वालों का फूटा गुस्सा, भागे प्रबंधन के अधिकारी

धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और बीसीसीएल में ठन गई है. प्रबंधन है कि पेड़ काटने पर आमादा दिख रहा है वहीं गांव के लोग भी नहीं काटने दे रहे हैं.

Dhanbad BCCL News
बीसीसीएल प्रबंधन का विरोध करते ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:09 PM IST

धनबाद: जिले में पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपालीचक में पेड़ों की कटाई के लिए बीसीसीएल आमादा है. पेड़ों को बचाने के लिए पिछले दिनों ग्रामीणों ने चिपको आंदोलन चलाया था. लेकिन उसका बीसीसीएल अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. मंगलवार (18 अप्रैल) को फिर से बीसीसीएल अधिकारी पेड़ों को कटाने पहुंच गए. 10 से अधिक पेड़ को काटने में सफल हुए. लेकिन तबतक ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई. ग्रामीण धीरे-धीरे मौके पर पर पहुंच गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भींड़ मौके जुट गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों को चारों ओर से घेर लिया.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: बीसीसीएल के खिलाफ धनबाद में शुरू हुआ चिपको आंदोलन, कटाई रोकने के लिए पेड़ों से चिपके लोग

पेड़ काटने में लगे कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. लोग आक्रोशित दिखें. चारों ओर से अपने आप को घिरता देख अधिकारियों ने पुलिस व सीआईएसएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. सीआईएसएफ और पुलिस के पहुंचने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों के आक्रोश के आगे अधिकारियों को मौके से भागना पड़ा. पेड़ की कटाई करने में लगे कर्मियों के हांथों से कुल्हाड़ी व अन्य औजार लोगों ने छीन लिए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जबरन बीसीसीएल को पेड़ काटने हम नहीं देंगे. बीसीसीएल के अधिकारी चुपके से हरे भरे पेड़ों की कटाई के लिए पहुंच गए. पिछले दिनों भी आंदोलन के माध्यम से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई गई थी. लेकिन बीसीसीएल मनमानी ओर उतर चुकी है. बीसीसीएल की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. बीसीसीएल यहां ओपन कास्ट करना चाहती है. ओपन कास्ट माइंस पूरे हरे भरे पेड़ों को काटकर वीरान बना दिया जाएगा. जहां तहां ओबी डंप कर बड़े बड़े पहाड़ कर दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल को अगर कोयला निकलाना है तो यहां अंडरग्राउंड माइंस से कोयला निकालें. ओपन कास्ट माइंस की शुरुआत यहां नहीं करने देंगे.

धनबाद: जिले में पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपालीचक में पेड़ों की कटाई के लिए बीसीसीएल आमादा है. पेड़ों को बचाने के लिए पिछले दिनों ग्रामीणों ने चिपको आंदोलन चलाया था. लेकिन उसका बीसीसीएल अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. मंगलवार (18 अप्रैल) को फिर से बीसीसीएल अधिकारी पेड़ों को कटाने पहुंच गए. 10 से अधिक पेड़ को काटने में सफल हुए. लेकिन तबतक ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई. ग्रामीण धीरे-धीरे मौके पर पर पहुंच गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भींड़ मौके जुट गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों को चारों ओर से घेर लिया.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: बीसीसीएल के खिलाफ धनबाद में शुरू हुआ चिपको आंदोलन, कटाई रोकने के लिए पेड़ों से चिपके लोग

पेड़ काटने में लगे कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. लोग आक्रोशित दिखें. चारों ओर से अपने आप को घिरता देख अधिकारियों ने पुलिस व सीआईएसएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. सीआईएसएफ और पुलिस के पहुंचने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों के आक्रोश के आगे अधिकारियों को मौके से भागना पड़ा. पेड़ की कटाई करने में लगे कर्मियों के हांथों से कुल्हाड़ी व अन्य औजार लोगों ने छीन लिए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जबरन बीसीसीएल को पेड़ काटने हम नहीं देंगे. बीसीसीएल के अधिकारी चुपके से हरे भरे पेड़ों की कटाई के लिए पहुंच गए. पिछले दिनों भी आंदोलन के माध्यम से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई गई थी. लेकिन बीसीसीएल मनमानी ओर उतर चुकी है. बीसीसीएल की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. बीसीसीएल यहां ओपन कास्ट करना चाहती है. ओपन कास्ट माइंस पूरे हरे भरे पेड़ों को काटकर वीरान बना दिया जाएगा. जहां तहां ओबी डंप कर बड़े बड़े पहाड़ कर दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल को अगर कोयला निकलाना है तो यहां अंडरग्राउंड माइंस से कोयला निकालें. ओपन कास्ट माइंस की शुरुआत यहां नहीं करने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.