धनबाद: नए साल की शुरुआत और पुराने साल की विदाई के लिए कई लोग सैर सपाटे के लिए निकलते हैं. कई लोग ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जो प्राकृतिक खूबसूरती हो. ऐसी ही एक जगह है धनबाद का तोपचांची झील. यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है.
नए साल के आगमन से पहले सैलानी पिकनिक मनाने, घूमने, परिवार के साथ मौज मस्ती करने तोपचांची झील पहुंच रहे हैं. धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर दिल्ली-हावड़ा नेशनल मार्ग के बगल में तोपचांची झील मौजूद है. इस जगह को वाटर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ और घने जंगल के बीच तोपचांची झील अपने मनोरम दृष्य के लिए मशहूर है. अगर लोग अपने परिवार के साथ शुद्ध वातावरण, पर्यावरण, शांत माहौल में घूमने और पिकनिक के लिए आते हैं. पहाड़ और जंगल के बीच बना ये झील लोगों का मन मोह लेता है.
यहां पिकनिक और घूमने आए सैलानी झील के नजदीक जाकर सेल्फी लेकर सुनहरे समय को अपने मोबाइल में कैद करते दिख जाते हैं. कुछ लोग झील से दूर बनाए गए काजू लीची बगान और पेड़ों के पास पिकनिक मनाते हैं और लजीज व्यंजनों का भी भरपूर मजा लेते हैं. तोपचाची झील को वाटर बोर्ड भी कहा जाता है. इसे अंग्रजो ने 1924 में बनाया था. अब यह झील अपने सेंचुरी से महज 1 साल दूर है. इस झील से माडा विभाग द्वारा कोयलांचल के बड़ी आबादी को पानी सप्लाई की जाती है.
यहां आने वाले सैलानियों का कहना है कि परिवार ये साथ अगर कोई पिकनिक घूमने की सोच रहा है तो यहां जरूर आए. पहाड़ और जंगल के बीच यह झील बेहद खूबसूरत है और झारखंड, प बंगाल में ऐसा मनोरम दृश्य वाला झील कम ही देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग का कैनेरी हिल पिकनिक स्पॉट, प्राकृतिक छटा और विहंगम दृश्य
पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम