धनबाद: इंटर पास छात्राओं पर लाठीचार्ज मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा था. बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार हेमंत सरकार को घेरने में लगी हुई थी. बीते दिनों महाधरना का आयोजन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक (Dhanbad Randhir Verma Chowk) पर किया गया था. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार एसडीएम को बर्खास्त नहीं करती है तो पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. अब सरकार ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में छात्रों पर लाठीचार्ज मामला: बीजेपी ने दिया धरना, कहा- हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं
विपक्ष ने क्या कहा?
विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह विपक्ष की ओर से किए गए आंदोलन का ही नतीजा है की एसडीएम का तबादला कर दिया गया है. हालांकि विपक्ष के नेताओं का कहना है कि एसडीएम तो तबादला के जरिए बचाया गया है. धनबाद बीजेपी शहरी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की ओर से पूरे देश में एसडीएम को बर्खास्त नहीं करने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसके दबाव में सरकार को तबादला करना पड़ा. उन्होंने कहा कि तबादले के तौर पर सरकार ने उसे बचाने का काम किया है. जिस तरह का कुकृत्य उन्होंने किया था ऐसे में उनकी बर्खास्तगी ही होनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), बीजेपी, बीजेवाईएम (BJYM) के साथ-साथ धनबाद के सभी लोगों को बीजेपी धन्यवाद देती है जिन्होंने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने कहा की बीजेपी खुश नहीं है लेकिन अधिकारी के तबादले से नाखुश भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः इंटर छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा का महाधरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
कोयलांचल में कुछ दिनों से पूरे देश के साथ-साथ राज्य की मीडिया की सुर्खियों में है. जज हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद यह खबर पूरे देश की सुर्खियों में रही. इसके तुरंत बाद इंटर की छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला राज्य में तूल पकड़ता जा रहा था. ऐसे में हेमंत सरकार ने अपनी साख को बचाने के लिए रूटीन तबादले के तौर पर ही सही, लेकिन धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार का तबादला किया.