धनबादः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रही है. ईस्ट बसूरिया ओपी अंतर्गत झारखंड पब्लिक स्कूल के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करने के क्रम में गुपचुप ठेला गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के टायर गोदाम में भीषण आग, आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी
ऐसे हुआ हादसाः बता दें कि झारखंड पब्लिक स्कूल के सामने एक गुपचुप का ठेला खड़ा था, एक युवक गुपचुप खा रहा था, तभी रंगूनी की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक ऑटो को ओवरटेक करने लगी. इस दौरान चालक ने स्कॉर्पियो से नियंत्रण छोड़ दिया और स्कॉर्पियो ने गुपचुप ठेले को अपने चपेट में ले लिया. स्कॉर्पियो की तेज टक्कर से ठेला गाड़ी बगल के खेत में जा गिरी. गुपचुप खाने वाला युवक स्कॉर्पियो की टक्कर से बीच सड़क पर जा गिरा. ठेले को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर बाहर निकला और भाग निकला.
ड्राइवर चकमा देकर भागाः स्थानीय लोगों ने ड्राइवर का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया. स्थानीय लोग चालक को घटनास्थल पर ले गए. यहां स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क के दूसरी ओर एक दस साल का बच्चा छोटू कुमार घायल हो गया था. जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. हालांकि इसी दौरान ड्राइवर चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग गुपचुप दुकानदार राजकुमार , मेघलाल और छोटू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां राजकुमार तथा मासूम बच्चे छोटू की इलाज के दौरान मौत हो गई.