धनबाद: गोविंदपुर थाना पुलिस की सतर्कता शुक्रवार को चोरी का एक अभियुक्त महज कुछ घंटे में ही पकड़ लिया गया. अल सुबह जीटी रोड पर खड़े एक टैंकर को चुराकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने 40 किलोमीटर तक पीछा कर तोपचांची थाना के पास टैंकर पकड़ लिया. टैंकर में ब्लैक ऑयल लोड था.
ये भी पढ़ें-रांचीः कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी, इनकम टैक्स में अनियमितता का मामला
पुलिस के मुताबिक, गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास कांटा करवाने के लिए एक टैंकर के ड्राइवर को चालक ने खड़ा किया था. इस बीच एक शख्स टैंकर को लेकर भाग निकला. इस पर टैंकर के ड्राइवर ने वारदात की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. इसके बाद थाने के गश्ती दल ने गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया. पुलिस टीम आगे के थानों को भी सूचित करती रही. इधर सूचना पर तोपचांची थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी.
बैरिकेड को टक्कर मारी
इस दौरान आरोपी ने बैरिकेड को टक्कर मारकर तोड़ने और भागने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इस बीच गोविंदपुर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गाड़ी में अलकतरा से संबंधित ब्लैक ऑयल लोड था. गोविंदपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.