धनबाद: पारिवारिक विवाद में अपने चचेरे भाई और चाची पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपेंद्र सिंह लगभग 2 महीने से फरार चल रहा था. उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के अलावा कुल 19 मामले दर्ज है. धनबाद पुलिस ने इसे गिरिडीह से गिरफ्तार किया है.
रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह ने पारिवारिक विवाद में अपने चचेरे भाई और चाची पर गोली चलाई थी, जिसके बाद ये दोनों जख्मी हो गए थे. इस मामले में बैंक मोड़ थाने में मामला दर्ज किया गया था. उसी समय से उपेंद्र सिंह फरार चल रहा था. धनबाद पुलिस ने गिरिडीह जिले के इसरी से उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उस पर धनबाद के अलग-अलग थानों में उस पर कुल 19 मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें-कार में ब्लोवर और घर में हीटर चलाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो होगी कई शारीरिक परेशानी
मामले में धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि अपराधी लगभग 2 महीने से फरार था. इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. कई जगहों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. अंततः पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. फिलहाल पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.