धनबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. मरीज के स्वजन, डॉक्टर और स्टाफ के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों ओर से हमले हुए. लाठी डंडे चले. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पहुंचकर बवाल शांत कराया. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोदाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम घटना घटी. झरिया के बोर्रागढ़ के रहनेवाले रौशन कुमार महतो का आसीयू में इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: अस्पताल के स्टाफ और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई, बिल को लेकर बढ़ा विवाद
क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि मंगलवार को हुए सड़क हादसे में उसकी सिर में गंभीर चोटें आई थी. पिछले दो दिनों से उसका इलाज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा था. आज अचानक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि तू तू मैं मैं के बाद दोनों ओर से मारपीट होने लगी. गाली गलौज भी किया गया. रौशन के भाई रोहित महतो ने मीडिया से बात की. कहा कि सड़क हादसे में हेड इंज्युरी के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के डॉक्टर ने आश्वासन दिया कि दवा से रौशन पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा. किंतु ऐसा हुआ नहीं.
स्वजन ने क्या कहा: गुरुवार को अचानक डॉक्टर ने कहा गया कि रौशन की मौत हो चुकी है. पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि सिटी स्कैन के लिए उसे ले गए थे, इसी दौरन रौशन की मौत हो गई. भाई ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हर दिन 10 हजार रुपये की दवा अस्पताल से मंगवाई जा रही थी. ऊपर से दो दिनों में बीस हजार बेड चार्ज की मांग अस्पताल प्रबंधन ने की. स्वजनों ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर बातचीत चल रही थी. इस दौरान डॉक्टर ने तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद अस्पताल कर अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए. अस्पताल के स्टाफ ने उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें दो लोग घायल है.
अस्पताल प्रबंधन ने क्या कहा: वहीं अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीज का इलाज आईसीयू में चल रहा था.उसे हेड इंज्युरी थी. आज उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्सो के साथ परिजनों ने मारपीट की है. जिसमें आठ से दस स्टाफ घायल हो गए है.