धनबाद: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इस संक्रमण की चपेट में आम से लेकर खास सभी लोग आ रहे हैं. इसी बीच धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने इस मामले की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में कोरोना बिस्फोट, रविवार को मिले 143 नए मामले, 1 की मौत
खुद को किया आइसोलेट
झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से क्या आम क्या खास सभी संक्रमित हो रहे हैं. इसी कड़ी में धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि 'मैंने अपना रैपिड टेस्ट करवाया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है'. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी अपील की है कि वे अपनी जांच करवा लें.