धनबादः बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध के पास स्थित कचरा गोदाम में मंगलवार की देर रात भीषण आग (Dhanbad garbage warehouse caught fire) लग गई. आग की लपटे आसमान को छूने लगी. आग की लपटों और धुआं देख स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, ढाई घंटे बाद बीसीसीएल की दमकल पहुंची और फिर आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ेंः चतरा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग
कचरा गोदाम के आसपास स्थित घर वाले बिजली कनेक्शन काट कर बाहर की तरफ भागे. स्थिति यह हो गई कि स्थानीय लोग अपने अपने कार, बाइक और गैस सिलेंडर को लेकर इधर उधर भागने लगे. इससे घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. घर की महिलायें डर से सड़क पर आ गई.
स्थानीय लोग भी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया. लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय कचरा गोदाम बंद था. घटना की सूचना संचालक की दी गई तो गोदाम पहुंचे. अगलगी की सूचना बाघमारा पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ साथ बीसीसीएल से दमकल पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था.