धनबाद: धनबाद के इंजीनियरिंग छात्र का दावा है कि उसने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो घर हो या दफ्तर या फिर मॉल कोरोना वायरस के वैरिएंट को निष्क्रिय कर देगा. इससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. उसने बताया कि उसके रोबोट में अल्ट्रावायलेट किरणों का इस्तेमाल होता है, जो एयर सेनेटाइज करने के काम आ सकती है. यानी हवा को शुद्ध और कोरोना मुक्त करेगी. इससे कोरोना वायरस के खतरे को 99.99 फीसदी तक कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-आवश्यकता ही आविष्कार की जननी... आप खुद ही देख लीजिए
धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले स्वयं प्रकाश रंजन ने AVIG रोबोट बनाने का दावा किया है. स्वयं प्रकाश रंजन ने बताया कि पिछले दो सालों से लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपने आप को काफी असहज महसूस कर रहे थे. व्हाट्सएप ग्रुप पर लोग कोरोना के संक्रमण काल में ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर समेत आदि की जानकारी चाह रहे थे, लेकिन एयर सेनेटाइजेशन पर लोगों का ध्यान नहीं था. इस पर मेरा ध्यान गया तो मैंने इस पर अध्ययन शुरू किया और काफी रिसर्च के बाद मैंने AVIG बनाया. AVIG रोबोट में अल्ट्रा वायलेट का इस्तेमाल किया गया है. रोबोट में कैमरे लगाए गए हैं. अल्ट्रा वायलेट के जरिए कोरोना का सफाया किया जा जाता है. सरफेस के साथ एयर को भी यह रोबोट सेनेटाइज करता है. घर, दफ्तर, मॉल ऐसी जगह जहां भी लोगों का आना जाना लगा रहता है, वैसे स्थानों पर इसका इस्तेमाल कर कोरोना वायरस और अन्य नुकसानदेह वैरिएंट्स को 99.99 प्रतिशत कम किया जा सकता है.