ETV Bharat / state

धनबादः जिला प्रशासन का आदेश, अब पहले की तरह ही खुले मैदान में लगेगी सब्जी मंडी - SDM conducts surprised inspection in vegetable markets in Dhanbad

धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को हाट-बाजारों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ देखकर, उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार से तेतुलतल्ला मैदान में ही सब्जी की दुकान लगाने के निर्देश दिए हैं.

dhanbad district administration ordered to put vegetable market in open ground
धनबादः पूर्व की तरह खुले मैदानों में लगेंगी सब्जी मंडी
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 4:33 PM IST

धनबादः राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गुरुवार को हाट-बाजार का औचक निरीक्षण किया. पुराना बाजार की सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ देखकर, उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार से तेतुलतल्ला मैदान में ही सब्जी की दुकान लगाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार

ये भी पढ़े-राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजरी, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

सभी सब्जी मंडी पास के मैदानों में होगा शिफ्ट

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के अनुसार ही जिला के सभी सब्जी मंडी पास के मैदानों में शिफ्ट किए जाएंगे. जिसे लेकर सभी सब्जी मंडी के संचालकों को निर्देश जारी कर दिया गया है. कतरास बाजार में पास के रेलवे मैदान में सब्जी की दुकानें लगेगी, हीरापुर में सब्जी की दुकान जिला परिषद ग्राउंड में लगेगी, झरिया और केंदुआ समेत तमाम क्षेत्रों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मैदानों में सब्जी मंडी लगने का फायदा यह होगा कि लोगों को जगह ज्यादा मिलेगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से हो सकेगा.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइंस का करें पालन

उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिन दुकानों को दिन के दो बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. वो सभी दुकानें अगर दो बजे के बाद भी खुली पाई जाती है, तो ऐसे में ना सिर्फ दुकानें सील की जाएंगी, बल्कि संचालक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा यह तमाम गाइडलाइंस कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए है. कोरोना के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर लोगों से सहयोग की अपील जिला प्रशासन करती है. कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन अति आवश्यक है.

धनबादः राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन की अवधि 6 मई तक के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गुरुवार को हाट-बाजार का औचक निरीक्षण किया. पुराना बाजार की सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ देखकर, उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार से तेतुलतल्ला मैदान में ही सब्जी की दुकान लगाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार

ये भी पढ़े-राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजरी, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

सभी सब्जी मंडी पास के मैदानों में होगा शिफ्ट

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के अनुसार ही जिला के सभी सब्जी मंडी पास के मैदानों में शिफ्ट किए जाएंगे. जिसे लेकर सभी सब्जी मंडी के संचालकों को निर्देश जारी कर दिया गया है. कतरास बाजार में पास के रेलवे मैदान में सब्जी की दुकानें लगेगी, हीरापुर में सब्जी की दुकान जिला परिषद ग्राउंड में लगेगी, झरिया और केंदुआ समेत तमाम क्षेत्रों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मैदानों में सब्जी मंडी लगने का फायदा यह होगा कि लोगों को जगह ज्यादा मिलेगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से हो सकेगा.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइंस का करें पालन

उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिन दुकानों को दिन के दो बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. वो सभी दुकानें अगर दो बजे के बाद भी खुली पाई जाती है, तो ऐसे में ना सिर्फ दुकानें सील की जाएंगी, बल्कि संचालक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा यह तमाम गाइडलाइंस कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए है. कोरोना के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर लोगों से सहयोग की अपील जिला प्रशासन करती है. कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन अति आवश्यक है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.