ETV Bharat / state

धनबादः DC-SSP ने अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक, बकरीद को लेकर दिए निर्देश - धनबाद डीसी और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक

धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान डीसी ने जिले के सभी पदाधिकारियों को बकरीद त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Dhanbad DC and SSP held online meeting with district officials
Dhanbad DC and SSP held online meeting with district officials
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:47 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में आगामी बकरीद त्योहार को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था के संधारण, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और कोविड-19 के संबंध में चर्चा की गई.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को चौबीसों घंटे चौकस रहने, अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर कार्य करने, शांति समिति की बैठक करने और लोगों से बकरीद की नमाज घर में ही अता करने की अपील करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति पर एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, लोग मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्रों में माइक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर दुकान को सील करने का निर्देश दिया है.

Dhanbad DC and SSP held online meeting with district officials
धनबाद डीसी और एससपी ने की ऑनलाइन बैठक
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखकर आगंतुकों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अत्यंत आवश्यक है. जिस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाते हैं वहां अविलंब कंटेंमेंट जोन बनाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि 31 जुलाई से 2 अगस्त तक विशेष टेस्टिंग ड्राइव चलाकर अधिकतम लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अफवाह और अन-आइडेंटिफाइड न्यूज की पहचान कर दोषियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत

वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि गाइडलाइन के अनुरूप कानून के अनुसार एहतियात बरतते हुए कार्य करें. जिला प्रशासन की ओर से निर्गत निर्देशों को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाएं. बकरीद के अवसर पर यदि किसी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी जाती है तो अविलंब इस संबंध में कानून के अनुरूप प्रक्रिया करते हुए मुकदमा दर्ज करें. उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करने, बाजार के समय और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गस्ती करने, बकरीद त्योहार के अवसर पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में आगामी बकरीद त्योहार को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था के संधारण, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और कोविड-19 के संबंध में चर्चा की गई.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को चौबीसों घंटे चौकस रहने, अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर कार्य करने, शांति समिति की बैठक करने और लोगों से बकरीद की नमाज घर में ही अता करने की अपील करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति पर एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, लोग मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्रों में माइक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर दुकान को सील करने का निर्देश दिया है.

Dhanbad DC and SSP held online meeting with district officials
धनबाद डीसी और एससपी ने की ऑनलाइन बैठक
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखकर आगंतुकों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अत्यंत आवश्यक है. जिस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाते हैं वहां अविलंब कंटेंमेंट जोन बनाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि 31 जुलाई से 2 अगस्त तक विशेष टेस्टिंग ड्राइव चलाकर अधिकतम लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अफवाह और अन-आइडेंटिफाइड न्यूज की पहचान कर दोषियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत

वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि गाइडलाइन के अनुरूप कानून के अनुसार एहतियात बरतते हुए कार्य करें. जिला प्रशासन की ओर से निर्गत निर्देशों को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाएं. बकरीद के अवसर पर यदि किसी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी जाती है तो अविलंब इस संबंध में कानून के अनुरूप प्रक्रिया करते हुए मुकदमा दर्ज करें. उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करने, बाजार के समय और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गस्ती करने, बकरीद त्योहार के अवसर पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.