धनबाद: केंद्रीय ईंधन एवं खनन अनुसंधान यानी सिंफर के निदेशक डॉक्टर प्रदीप सिंह के नाम पर फेक यूट्यूब अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. उनके नाम पर बने अकाउंट का दुरूपयोग भी किया जा रहा है. जिसको लेकर निदेशक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:- प्रेशर या शराब की लत? नशे में रिक्शे पर बैठे-बैठे लुढ़क गया पुलिसकर्मी, देखें वीडियो
फेक अकाउंट से बदनाम करने की कोशिश
सिंफर के निदेशक प्रदीप सिंह की शिकायत के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम पर फेक यूट्यूब अकाउंट बनाया है, जिसमें सिंफर और उनका फोटो इस्तेमाल किया गया है. पुलिस में दर्ज कराए गए शिकायत में ये बताया गया की यूट्यूब बनाने वाला व्यक्ति अश्लील भाषा का प्रयोग कर निदेशक की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावे यूट्यूब पर गलत तरीके से राष्ट्रीय चिन्ह के भी इस्तेमाल की शिकायत दर्ज करायी गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.