धनबाद: जिले में चोरी की घटना आम बात हो गई है. चोर बिना किसी डर या भय के चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के समीप का है. यहां एक बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर घर में रखे टीवी इनवर्टर व सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: होली मनाने गए थे गांव, चोरों ने बंद घर से उड़ा ली लाखों की संपत्ति
कोर्ट से रिटायर्ड कर्मचारी के घर चोरी: घटना की जानकारी गृहस्वामी को तब हुई जब वह घर पहुंचे. मामले की सूचना भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को दी गई है. सदर थाना क्षेत्र के विनोद नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के समीप एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया. यह आवास सी मुखर्जी का था. सी मुखर्जी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं.
ढाई महीने से आवास में लगा था ताला: घर पर कोई भी नहीं था. पिछले ढाई महीने से घर बंद पड़ा हुआ था. सी मुखर्जी के बेटे ने बताया कि उनकी मां इस घर में रहा करती थी. बताया कि वह नोएडा में रहकर काम करता है. ढाई महीने पहले ही वह अपनी मां को नोएडा ले गया था. नोएडा में ही मां साथ में रह रही थी. ढाई महीने से घर बंद पड़ा हुआ था. घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई.
एक लाख की संपत्ति उड़ा ले गए चोर: घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. टीवी इनवर्टर व अन्य कीमती सामान चोर लेकर फरार हो गए हैं. चोर घर की खिड़की से अंदर दाखिल हुए थे. खिड़की टूटी हुई पाई गई. खिड़की से प्रवेश कर चोर अंदर रखे सारे सामान उठाकर ले गए हैं. करीब एक लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.