ETV Bharat / state

धनबाद: महिला नेता ने BJP जिला अध्यक्ष पर लगाया चरित्र हनन का आरोप, सांसद से की शिकायत - BJP District President Chandrashekhar Singh accused of character abuses

धनबाद की एक महिला नेता ने बीजेपी के शहरी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में धनबाद सांसद पशुपति नाथ से शिकायत भी की है.

धनबाद: महिला नेता ने BJP जिला अध्यक्ष पर लगाया चरित्र हनन का आरोप
Dhanbad BJP District President Chandrashekhar Singh accused of character abuses
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:34 AM IST

धनबाद: जिले की एक महिला नेता ने बीजेपी के शहरी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है. महिला ने सांसद पशुपति नाथ से शिकायत कर कहा है कि जिला अध्यक्ष की ओर से उनके चरित्र को लेकर लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है. कई बार गंभीर कमेंट्स भी किये गये हैं.

महिला नेता के खिलाफ दुष्प्रचार

महिला ने सांसद से कहा है कि जिला अध्यक्ष की ओर से लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने शांति बनाकर रखा है. उनकी चुप्पी का वह नाजायज फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से वह पार्टी में रहकर सेवा दे रही हैं. कभी भी किसी पद के लिए इच्छा नहीं जताई है. एक कार्यकर्ता की तरह निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगी हैं, लेकिन जिला अध्यक्ष उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ तो पार्टी के केंद्रीय शीर्ष नेताओं से वह कार्रवाई की मांग करेंगी.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: कोविड-19 अस्पताल की छत से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, मौत

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सांसद से शिकायत

बता दें कि भाजपा जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान एक महिला नेता ने सांसद पीएन सिंह से इस मामले को लेकर शिकायत की. बताया जा रहा है कि झंडोत्तोलन के दौरान कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी महिला नेता पर की गई थी. जिसके बाद महिला नेता आक्रोशित हो गई. पीएन सिंह सिंह से शिकायत के वक्त महिला काफी भावुक थी. पीएन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के बाद इस मामले पर विचार करने का आश्वासन महिला नेता को दिया है. इधर, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

धनबाद: जिले की एक महिला नेता ने बीजेपी के शहरी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है. महिला ने सांसद पशुपति नाथ से शिकायत कर कहा है कि जिला अध्यक्ष की ओर से उनके चरित्र को लेकर लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है. कई बार गंभीर कमेंट्स भी किये गये हैं.

महिला नेता के खिलाफ दुष्प्रचार

महिला ने सांसद से कहा है कि जिला अध्यक्ष की ओर से लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने शांति बनाकर रखा है. उनकी चुप्पी का वह नाजायज फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से वह पार्टी में रहकर सेवा दे रही हैं. कभी भी किसी पद के लिए इच्छा नहीं जताई है. एक कार्यकर्ता की तरह निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगी हैं, लेकिन जिला अध्यक्ष उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ तो पार्टी के केंद्रीय शीर्ष नेताओं से वह कार्रवाई की मांग करेंगी.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: कोविड-19 अस्पताल की छत से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, मौत

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सांसद से शिकायत

बता दें कि भाजपा जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान एक महिला नेता ने सांसद पीएन सिंह से इस मामले को लेकर शिकायत की. बताया जा रहा है कि झंडोत्तोलन के दौरान कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी महिला नेता पर की गई थी. जिसके बाद महिला नेता आक्रोशित हो गई. पीएन सिंह सिंह से शिकायत के वक्त महिला काफी भावुक थी. पीएन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के बाद इस मामले पर विचार करने का आश्वासन महिला नेता को दिया है. इधर, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.