ETV Bharat / state

Dhanbad Road Accident: अनियंत्रित कार ने ली बाइक सवार की जान, गुस्साई भीड़ ने की चालक की धुनाई - धनबाद की खबर

अनियंत्रित कार के ठोकर से बाइक सवार की जान चली गई. गुस्साए भीड़ ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी. मुआवजे को लेकर पुलिस और आम लोगों में बहश भी हुई.

Dhanbad Road Accident
धनबाद सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 12:53 PM IST

धनबाद: सड़क दुर्घटना में गुरुवार को बाइक सवार की मौत हो गई. घटना झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के मोहन बाजार स्थित काली मंदिर के पास घटी. अनियंत्रित फार्च्यूनर कार (JH 01AG 8277) ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कार बाइक को रौंदते हुए होटल और साइकिल दुकान में जा घुसी. इससे पास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ेंः Dhanbad Police: आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना

बताया जाता है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. नशे में होने की वजह से दुर्घटना घटी. ड्राइवर को लोगों ने धर दबोचा. कार में चालक के साथ चार व्यक्ति और सवार था. सभी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. कार और बाइक को जब्त कर थाना ले गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


लोगों ने की कार ड्राइवर की धुनाईः गुस्साई भीड़ ने कार ड्राइवर की पिटाई कर दी. लोगों का आरोप था कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. चालकों की लापरवाही की कीमत आम लोगों को जान गवां कर चुकानी पड़ रही है. ग्रामीणों की मांग थी कि ऐसे बेपरवाह लोगों पर पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.

मुआवजा की मांग को लेकर पुलिस से बहशः दुकान मालिकों ने क्षतिग्रस्त हुए दुकान के एवज में मुवाबजा की मांग पुलिस-प्रशासन से की. इसे लेकर स्थानीय लोग और पुलिस के बीच जोरदार बहश भी हुई. बाद में पुलिस ने लोगों मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई.

धनबाद: सड़क दुर्घटना में गुरुवार को बाइक सवार की मौत हो गई. घटना झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के मोहन बाजार स्थित काली मंदिर के पास घटी. अनियंत्रित फार्च्यूनर कार (JH 01AG 8277) ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कार बाइक को रौंदते हुए होटल और साइकिल दुकान में जा घुसी. इससे पास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ेंः Dhanbad Police: आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन, हो जाती बड़ी घटना

बताया जाता है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. नशे में होने की वजह से दुर्घटना घटी. ड्राइवर को लोगों ने धर दबोचा. कार में चालक के साथ चार व्यक्ति और सवार था. सभी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. कार और बाइक को जब्त कर थाना ले गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


लोगों ने की कार ड्राइवर की धुनाईः गुस्साई भीड़ ने कार ड्राइवर की पिटाई कर दी. लोगों का आरोप था कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. चालकों की लापरवाही की कीमत आम लोगों को जान गवां कर चुकानी पड़ रही है. ग्रामीणों की मांग थी कि ऐसे बेपरवाह लोगों पर पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.

मुआवजा की मांग को लेकर पुलिस से बहशः दुकान मालिकों ने क्षतिग्रस्त हुए दुकान के एवज में मुवाबजा की मांग पुलिस-प्रशासन से की. इसे लेकर स्थानीय लोग और पुलिस के बीच जोरदार बहश भी हुई. बाद में पुलिस ने लोगों मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.