धनबादः धनबाद बार एसोसिएशन के कुल 8 पदों के लिए 24 मार्च को वोटिंग होगी. वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी समेत कुल 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और उनके भाग्य का फैसला 1,965 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत कुल 8 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. बुधवार को चुनाव समिति की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात की एवं बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं सीसीटीवी कैमरे के नजर मिली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः विधायक बंधु तिर्की को कांग्रेस ने असम चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक, ट्राइबल क्षेत्र में करेंगे प्रचार
मतदान करने के लिए आने वाले वकीलों को बार काउंसिल अथवा धनबाद बार का आईडी कार्ड लाना होगा एवं उन्हें अपने ड्रेस कोड में भी रहना होगा.
इसके साथ ही मतदान केंद्र पर अगर कोई मतदाता बैलेट पेपर का फोटो खींचता हुआ या वीडियो बनाता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ बार काउंसिल ऑफ झारखंड को शिकायत की जाएगी.
पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना की गाइड लाइन का भी पालन किया जाएगा. मतदान के कुछ घंटे के बाद मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. कोई भी उम्मीदवार लाइन में लगे हुए मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए नहीं कहेगा अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.