धनबाद: जिले में सेल चासनाला डीप माइंस में एक मजदूर की मौत के बाद हादसे की जांच के लिए डीजीएमएस की दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें डायरेक्टर एमडी मिश्रा और डिप्टी डायरेक्टर रमेश पॉलिकर शामिल हैं. डीजीएमएस की गठित टीम हादसे की जांच कर रही है. सेल की डीप माइंस में टीम को कई खामियां मिली हैं. टीम के द्वारा लगातार इस माइंस का दौरा किया जाएगा.
इस दौरान माइंस की जांच और सेल अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जाएगी. एक लंबे समय तक जांच के बाद डीजीएमएस के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी. हादसे के बाद भी टीम माइंस पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर कोयले का ज्यादा ढेर गिरे होने के कारण जांच में दिक्कत हुई. डीप माइंस में जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां पर डीजीएमएस की जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार के कार्य पर रोक लगा दी गई है.