ETV Bharat / state

धनबादः नए डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:56 PM IST

धनबाद जिले में गुरुवार को नए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान बीडीओ धनबाद उदय रजक के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे.

dhanbad news
सदर अस्पताल का निरीक्षण

धनबाद: जिला के नए उपायुक्त उमा शंकर सिंह पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक के तुरंत बाद सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने भूतल और प्रथम तल पर स्थित सभी विभागों का एक-एक कर जायजा लिया. यहां उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स सहित सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स से काफी देर तक बातचीत की. डीसी ने उनको होने वाली असुविधाओं को गौर से सुना और समस्याओं ने निदान का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. सदर अस्पताल में स्वाब परीक्षण कराने के लिए आए लोगों से अनावश्यक भीड़ न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर के दोनों कंप्यूटर पर एक-एक ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करने, परमानेंट लैब टेक्नीशियन जो काम करने से इंकार करते हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगने, आउट सोर्स पर सफाई कर्मियों की बहाली के लिए एक सप्ताह के अंदर निविदा प्रकाशित करने, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन, चाय इत्यादि की व्यवस्था करने के साथ ही सदर अस्पताल में एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: गोमो में सहायक रेल चालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील


स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
निरीक्षण के बाद उपायुक्त में सदर अस्पताल में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ मशीन की व्यवस्था करने, खाने की गुणवत्ता में सुधार करने, चादर, तकिया सहित अन्य वस्त्रों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग मशीन खरीदने का निर्देश दिया. बता दें कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डॉ. एसएम जफरुल्लाह, बीडीओ धनबाद उदय रजक और अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहें.

धनबाद: जिला के नए उपायुक्त उमा शंकर सिंह पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक के तुरंत बाद सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने भूतल और प्रथम तल पर स्थित सभी विभागों का एक-एक कर जायजा लिया. यहां उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स सहित सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स से काफी देर तक बातचीत की. डीसी ने उनको होने वाली असुविधाओं को गौर से सुना और समस्याओं ने निदान का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. सदर अस्पताल में स्वाब परीक्षण कराने के लिए आए लोगों से अनावश्यक भीड़ न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर के दोनों कंप्यूटर पर एक-एक ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करने, परमानेंट लैब टेक्नीशियन जो काम करने से इंकार करते हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगने, आउट सोर्स पर सफाई कर्मियों की बहाली के लिए एक सप्ताह के अंदर निविदा प्रकाशित करने, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन, चाय इत्यादि की व्यवस्था करने के साथ ही सदर अस्पताल में एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: गोमो में सहायक रेल चालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील


स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश
निरीक्षण के बाद उपायुक्त में सदर अस्पताल में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ मशीन की व्यवस्था करने, खाने की गुणवत्ता में सुधार करने, चादर, तकिया सहित अन्य वस्त्रों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग मशीन खरीदने का निर्देश दिया. बता दें कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डॉ. एसएम जफरुल्लाह, बीडीओ धनबाद उदय रजक और अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहें.

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.