धनबाद: जेएनयू छात्र संघ की नेता आयुषी घोष के ऊपर हुए हमले के खिलाफ मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
हमले का विरोध
मामले में फेडरेशन के छात्र नेता वीरू आनंद सिंह ने इस हमले को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कायराना हरकत बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. धरना के माध्यम से फेडरेशन के छात्र नेताओं ने जेएनयू में आयुषी घोष पर हुए हमले का विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, CM कैंप कार्यालय को किया जाएगा एक्टिव
लोकतंत्र की हत्या
छात्र नेता ने कहा कि कोयलांचल की बेटी आयुषी घोष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुंडों की ओर से हमला किया गया है, जो एक कायराना हरकत है. उन्होंने कहा कि अमित शाह लोकतंत्र की हत्या कराकर आखिर देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. भाजपा की सरकार हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो विद्यार्थी परिषद की गुंडागर्दी यहां नहीं चलने दी जाएगी.
छात्र संगठनों में जेएनयू में हुई घटना पर आक्रोश है. दोषियों के खिलाफ छात्र संगठन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही. अब देखना है कि सरकार आखिर क्या कार्रवाई करती है.